Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeमुंबई हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा अमेरिका से भारत लाया गया, एनआईए...

मुंबई हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा अमेरिका से भारत लाया गया, एनआईए मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई, JLN मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद

नई दिल्ली – 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के एक अहम आरोपी और डेविड कोलमैन हेडली के करीबी सहयोगी तहव्वुर हुसैन राणा को आखिरकार अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर लिया गया है। पाकिस्तानी मूल का यह 64 वर्षीय कनाडाई नागरिक गुरुवार को दिल्ली पहुंचा, जिसके बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा कर दिया गया।

तहव्वुर राणा के भारत पहुंचने से पहले ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसकी संभावित पेशी को देखते हुए दिल्ली स्थित NIA मुख्यालय के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर दिए थे। विशेष रूप से जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन (JLN Metro Station) का गेट नंबर 2 एहतियातन बंद कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने इस इलाके में आम लोगों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

DMRC का बयान: गेट नंबर 2 अगले आदेश तक रहेगा बंद

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के प्रवक्ता ने बताया, “NIA कार्यालय के सबसे पास स्थित गेट नंबर 2 को फिलहाल बंद कर दिया गया है। यह कदम पूरी तरह सुरक्षा कारणों से उठाया गया है। मेट्रो सेवाएं सामान्य रहेंगी और अन्य गेट यात्रियों के लिए खुले रहेंगे।”

डेविड हेडली का था करीबी, मुंबई हमले की साजिश में प्रमुख भूमिका

तहव्वुर राणा वही व्यक्ति है जिसे 26/11 मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली (जिसे दाउद गिलानी के नाम से भी जाना जाता है) का निकटतम सहयोगी माना जाता है। अमेरिका की एक अदालत में राणा को पहले ही मुंबई हमलों की साजिश में शामिल माना जा चुका है। अब भारत में उसके खिलाफ आतंकवाद और साजिश से जुड़े मामलों में कड़ी पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

26/11: जब मुंबई दहल उठा था

गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से समुद्री रास्ते से आए 10 आतंकवादियों ने मुंबई में एक साथ कई जगहोंछत्रपति शिवाजी टर्मिनस, ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट, और नरीमन हाउस (यहूदी केंद्र)—पर हमला किया था। करीब 60 घंटे तक चले इस आतंकवादी हमले में 166 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जबकि सैकड़ों घायल हुए थे।

क्या है आगे की प्रक्रिया?

सूत्रों के मुताबिक, राणा को एनआईए मुख्यालय लाकर पूछताछ की जाएगी और मुंबई हमलों से संबंधित उसके रोल को लेकर विस्तृत जांच की जाएगी। माना जा रहा है कि इस मामले में अब कई और कड़ियाँ खुल सकती हैं और अन्य अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की परतें भी सामने आ सकती हैं।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button