गाजीपुर – रेवतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी पुलिया के पास मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मरदह थाना क्षेत्र के लहुरापुर गांव निवासी कन्हैया यादव पुत्र स्व. हरिकेश यादव के रूप में हुई है। वह अपने एक मित्र के साथ मोटरसाइकिल से रेवतीपुर जा रहा था। जैसे ही वह पकड़ी पुलिया के पास पहुंचा, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।हादसे के तुरंत बाद कन्हैया का मित्र 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना देकर मौके पर बुलाया। एंबुलेंस से घायल कन्हैया को आनन-फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।कन्हैया दो भाइयों में बड़ा था और हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। माता बुचीया देवी, छोटा भाई शुभम यादव और दो बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।रेवतीपुर थाना के उपनिरीक्षक बृजभूषण ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेजा गया है। परिजनों की तहरीर पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।