Wednesday, July 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाज़ीपुर : स्कूल वाहन की टक्कर से 12 वर्षीय बालक की मौत,...

गाज़ीपुर : स्कूल वाहन की टक्कर से 12 वर्षीय बालक की मौत, ग्रामीणों का हंगामा

गाजीपुर – शादियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत अकराव गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12 वर्षीय बालक अमन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब अमन रोज की तरह अपने घर से दूध लेकर बरौली की डेरी जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार स्कूली बस ने उसे कुचल दिया और मौके से फरार हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।मृतक अमन के पिता गुजरात में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क पहले भी कई दुर्घटनाओं की गवाह बन चुकी है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।सूचना मिलने पर एसडीएम जखनिया रवीश कुमार गुप्ता और सीओ सुधाकर पांडे मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। महिलाओं ने मांग की कि बस चालक और बस मालिक को तुरंत मौके पर बुलाया जाए। अधिकारियों ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत किया और आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button