
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पुलिस ने अनंगपुर के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका, लेकिन जब कार का दरवाजा खुला तो नजारा देखकर पुलिसकर्मियों की आंखें फटी रह गईं। कार के भीतर 500-500 के नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं, जिनकी गिनती करने पर रकम करीब डेढ़ करोड़ रुपये निकली।
गुरुग्राम से नोएडा ले जाया जा रहा था कैश
पुलिस के अनुसार, कार सवार युवक यह भारी-भरकम कैश गुरुग्राम से नोएडा लेकर जा रहा था। लेकिन जब उससे इस रकम के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई ठोस जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने तुरंत रुपये जब्त कर लिए और मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी। अब आयकर विभाग की टीम यह जांच कर रही है कि इस पैसे का असली मालिक कौन है और इसका स्रोत क्या है।
नोट गिनने में छूटी पुलिस की सांसें
कार से इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलने के बाद पुलिस ने नोट गिनने की कोशिश की, लेकिन नकदी की पहाड़नुमा गड्डियों को देखकर हाथ से गिनती करना संभव नहीं लगा। आखिरकार, पुलिस को नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई — नोटों की गिनती करते-करते मशीनें तक गर्म हो गईं।
जांच में जुटी टीमें
फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि कार सवार युवक पैसे को नोएडा ले जा रहा था, लेकिन सवाल अब भी बरकरार है — पैसा किसका है और कहां से आया? इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी अब इस सवाल का जवाब तलाशने में जुट गए हैं।
फिलहाल, जब्त की गई राशि को बैंक में जमा करने की प्रक्रिया चल रही है और आगे की जांच जारी है। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और काले धन को लेकर अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है।