Thursday, October 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeस्वाट टीम व मुहम्मदाबाद पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़,...

स्वाट टीम व मुहम्मदाबाद पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, मुठभेड़ में एक घायल, गिरफ्तार

गाज़ीपुर — जिले की स्वाट टीम व मुहम्मदाबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान एक बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और चोरी की बोलेरो गाड़ी बरामद की गई।घटना मिशन शक्ति 5.0 और आगामी त्योहारों के मद्देनज़र अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुई। पुलिस सलेमपुर मोड़ पर चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की बोलेरो बलिया से गाज़ीपुर की ओर आने वाली है। सूचना पर रघुवरगंज मोड़ के पास वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाशों ने गाड़ी मोड़कर भागने और पुलिस पर फायर करने की कोशिश की। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश आरजू कुरैशी (निवासी कैमूर, बिहार) के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी नसीम शाह पकड़ा गया। तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।घायल बदमाश को सीएचसी मुहम्मदाबाद में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने वाहन व हथियार बरामद कर अभियोग पंजीकृत किया है। पूरी कार्रवाई प्रभारी स्वाट टीम व प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद की टीम ने संयुक्त रूप से की।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button