गाजीपुर । खरीफ फसलों की बुवाई के मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार प्रतिदिन जनपद में उर्वरकों की उपलब्धता, वितरण, सिंचाई व्यवस्था और फसल आच्छादन की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। शनिवार को जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर यूरिया, डीएपी, एनपीके एवं एमओपी जैसे उर्वरकों की समीक्षा की और उनकी समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में बताया गया कि जनपद में वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि 2 जुलाई को गाजीपुर में इफको द्वारा डीएपी की 1338 मीट्रिक टन की रैक प्राप्त हुई, जिसका वितरण सहकारी समितियों के माध्यम से खंड विकास अधिकारियों के सत्यापन उपरांत किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उर्वरकों की आपूर्ति प्राथमिकता के आधार पर उन समितियों को दी जाए, जहां उर्वरक समाप्त हो गया है या समाप्ति के कगार पर है। साथ ही यह भी बताया गया कि मैट्रिक्स डीएपी की एक रैक दो दिनों में प्राप्त होने वाली है, जिसका वितरण सहकारी एवं निजी क्षेत्र में किया जाएगा।सिंचाई व्यवस्था को लेकर भी जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग एवं नलकूप विभाग को निर्देशित किया कि सभी नहरों के टेल तक पानी पहुंचे और जो नलकूप विद्युत या यांत्रिक कारणों से खराब हैं, उन्हें तत्काल दुरुस्त किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्र में नियमित भ्रमण करने की अपेक्षा भी व्यक्त की। बैठक में उप कृषि निदेशक विजय कुमार, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, सहायक निबंधक विपिन कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।