गाजीपुर। कबीरपुर स्थित एसटीएस इंटरनेशनल स्कूल, मरदह में 77 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय परिसर में तिरंगा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ देश की आज़ादी और संविधान के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक विशाल सिंह ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिष्ठा सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस मौके पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए, साथ ही नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों और दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विशाल सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने संविधान और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है। चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह, अशफाकउल्लाह खां और नेताजी सुभाषचंद्र बोस जैसे वीर सपूतों के त्याग से ही देश को आज़ादी मिली है। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर देश की आन-बान-शान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। वहीं प्रतिष्ठा सिंह ने कहा कि विद्यालय के बच्चों में उन्हें देशभक्ति की वही भावना दिखाई देती है, जो राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकती है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानप्रकाश सिंह ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अशोक, अमन, मीनाक्षी, श्वेता, सिमरन, शिखा, पल्लवी, जोया, फहरीन, उजमा, अभय, श्रीकांत, सुनीता, सविता सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।














