
गाजीपुर – जमानियां के रघुनाथपुर चट्टी पर हुए सड़क हादसे में जीवपुर निवासी पिंकी बिंद की मौत हो गई। घटना बीते बुधवार दोपहर की है जब 27 वर्षीय पिंकी अपनी बहन रिंकी के साथ सामान खरीदने गई थी। वापस लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक (UP 64 BT 2428) ने पिंकी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
परिवारजनों ने उसे तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान पिंकी की मृत्यु हो गई।
पीड़िता की बहन रिंकी ने ट्रक चालक पवन केशरी (निवासी वर्दीया, थाना चोपन, सोनभद्र) के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।