
गाजीपुर। भांवरकोल थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान मिर्जाबाद चट्टी के पास एक संदिग्ध बाइक (विक्की) को रोका, जिस पर 57.2 लीटर देशी शराब लदी हुई थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यह शराब बिहार में बिक्री के लिए ले जाई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान जितेंद्र कुमार गुप्ता (28 वर्ष), निवासी अमांव, थाना नरही, जनपद बलिया के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से 288 पाउच देशी शराब और बाइक बरामद की। आरोपी के खिलाफ भांवरकोल थाने में मु.अ.सं. 39/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
थानाध्यक्ष भांवरकोल ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।