गाजीपुर – जमानियां कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बलुआ गंगा तट पर सोमवार को स्नान के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के कैमूर जिले के कर्मा थाना क्षेत्र निवासी दीपक उर्फ गुड्डू पासवान (32) के रूप में हुई है। सावन के तीसरे सोमवार को वह मंदिर में जलाभिषेक करने के उद्देश्य से गंगा स्नान करने अपने दोस्तों के साथ बलुआ घाट आया था।गंगा में स्नान करते समय दीपक का अचानक पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। युवक को डूबता देख घाट पर अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह पानी में समा गया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों तथा मछुआरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की गई।लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को गंगा से बाहर निकाला गया और तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के दोस्तों द्वारा बताए गए पते के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और वे तत्काल जमानियां के लिए रवाना हो गए। इस हृदयविदारक हादसे से मृतक के गांव में गम का माहौल है।प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सभी विधिक कार्रवाई पूरी की जा रही है।