Saturday, September 13, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsमहर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज गाज़ीपुर में धूमधाम से मनाया गया विश्व फिजियोथैरेपी...

महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज गाज़ीपुर में धूमधाम से मनाया गया विश्व फिजियोथैरेपी दिवस

गाज़ीपुर। गोरा बाजार स्थित महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज में वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) आनंद मिश्रा ने केक काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उमेश कुमार, ऑर्थो विभागाध्यक्ष डॉ. अवनीश मिश्रा सहित मेडिकल कॉलेज के अन्य चिकित्सक एवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने फिजियोथैरेपी के महत्व और उसकी बढ़ती उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. आनंद मिश्रा ने कहा कि “फिजियोथैरेपी न केवल मरीजों को दर्द और विकलांगता से उबारती है, बल्कि उन्हें स्वस्थ और सक्रिय जीवन जीने की नई राह प्रदान करती है।”इस मौके पर गरिमामयी उपस्थिति भूतपूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय और सुनील सिंह की भी रही। श्री कृष्ण बिहारी राय ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनकी 90% पैर की समस्या मेडिकल कॉलेज में मिल रही फिजियोथैरेपी की वजह से ठीक हो चुकी है।ज्ञात हो कि हर वर्ष 8 सितम्बर को वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1996 में वर्ल्ड कन्फेडरेशन फॉर फिजिकल थेरेपी (WCPT) द्वारा की गई थी। इस दिवस का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है कि फिजियोथैरेपी किस प्रकार दर्द निवारण, हड्डियों और जोड़ों की समस्या, स्ट्रोक, रीढ़ की चोट, लकवा जैसी गंभीर स्थितियों से उबरने और जीवन की गुणवत्ता सुधारने में सहायक है।कार्यक्रम के समापन पर फिजियोथैरेपी विभाग के सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसमें प्रमुख रूप से फिजियोथैरेपिस्ट नीलमणि यादव, गौरव वर्मा, सिद्धार्थ गुप्ता, अविनाश शर्मा तथा उनकी सहयोगी प्रियंका राय को सम्मानित किया गया।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button