Wednesday, November 26, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर में छत ढलाई के दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट में...

गाजीपुर में छत ढलाई के दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आए मजदूर की मौत

गाजीपुर – मुहम्मदाबाद क्षेत्र में बुधवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें निर्माणाधीन मकान की छत ढलाई के दौरान हाई टेंशन (HT) बिजली लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। घटना भांवरकोल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जसदेवपुर के राजस्व गांव घरजुड़ी में हुई।जानकारी के मुताबिक, गांव के कन्हैया लाल यादव के निर्माणाधीन मकान पर छत की ढलाई के लिए लोहे की सरिया बांधी जा रही थी। इसी दौरान सरिया ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तार से टकरा गई, जिससे उसमें करंट दौड़ गया और काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे में करीमुद्दीनपुर के गंधपा गांव निवासी देवनाथ बिंद (45) और नौशाद अहमद (25) गंभीर रूप से झुलस गए।दोनों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने देवनाथ बिंद को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस घटना की छानबीन कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button