Saturday, October 25, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalMission Shakti 5.0 के तहत गाजीपुर में महिलाओं को सुरक्षा एवं स्वावलंबन...

Mission Shakti 5.0 के तहत गाजीपुर में महिलाओं को सुरक्षा एवं स्वावलंबन के लिए किया गया जागरूक

गाजीपुर – मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत थाना भावरकोल क्षेत्र के कोटवा मार्केट सहित कई स्थानों पर महिलाओं के लिए वृहद जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में महिलाओं को मुख्यमंत्री द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों (112, 1090, 181, 1076, 108, 1930 आदि) की जानकारी दी गई।थाना मुहम्मदाबाद के ग्राम सुल्तानपुर, दुल्लहपुर के धामूपुर, खानपुर के बेलहरी, भावरकोल, मरदह, रेवतीपुर सहित कई ग्राम पंचायतों में महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से रैलियाँ निकाली गईं। इन रैलियों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं, छात्राओं, विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों को बताया गया।कार्यक्रम के दौरान विशेष उपलब्धि प्राप्त शिक्षिकाओं, बालिकाओं एवं महिलाओं को सम्मानित किया गया। मिशन शक्ति केंद्रों की टीमों ने शादियाबाद, बिरनो, दुल्लहपुर और मुहम्मदाबाद क्षेत्रों में महिलाओं की शिकायतें सुनीं और शिकायत पेटिकाओं के उपयोग की जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाना रहा।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button