Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsविपक्ष गठबंधन नहीं ठगबंधन करके मैदान में है - ओमप्रकाश राजभर

विपक्ष गठबंधन नहीं ठगबंधन करके मैदान में है – ओमप्रकाश राजभर

गाज़ीपुर । सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है। मरदह स्थित नरवर गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो दो राजकुमार घूम रहे हैं, ये बच्चा हैं और हम इनके चच्चा हैं। जिस साइकिल में ये हवा भरने जा रहे थे, उसकी छुच्ची (वाल्व) हम लेकर चले आए हैं। अब ये क्या करेंगे. उन्होने कहा कि अभी हम तीन साल तक मंत्री बने रहेंगे तो विकास कोई विपक्ष कैसे करेगा वह तो सत्ता से भी दूर हैं ओमप्रकाश राजभर यूपी की गाजीपुर सीट से प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में नरवर गांव में चुनावी जनसभा संबोधित कर रहे थे ।

उन्होंने अखिलेश और राहुल की एक जनसभा का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों आपस में ही नेता बन रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ही पिछड़ों की सबसे हितैषी है. इस लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रदेश की सभी सीटें जीतने जा रही है.अखिलेश यादव राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए राजभर ने कहा कि ये दोनों शहजादे 2017 के चुनाव में भी घूम रहे थे. अगर वो शहजादे हैं तो मैं उनका चाचा हूं. मेरे सामने अभी बच्चे हैं. योगी सरकार में मुझे मंत्री बनाकर जो सम्मान भाजपा ने पिछड़ों को दिया है, वो किसी और दल में नहीं मिला. सपा, बसपा और कांग्रेस झूठों का ठगबंधन है. इस बार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

राजभर ने कहा कि सरकार बनते ही गरीबों के बिजली का बिल माफ कराया जाएगा। ये ठगबंधन के लोग अफवाह फैलाकर हम लोगों को बांटना चाहते हैं, हमारा समाज हमेशा एकजुट रहा है. 4 जून को जब सरकार बनेगी तो मोदी कैबिनेट द्वारा सबसे पहले जो निर्णय होगा । वो हमारे बुजुर्गों के लिए वरदान साबित होगा. 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को देश के किसी भी अस्पताल में इलाज कराने के लिए 5 लाख रुपये मिलेंगे.करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा. गुंडे और माफियाओं का सफाया तो पहले ही योगी जी ने कर दिया है। प्रदेश और देश की संसद में महिलाओं को 33 परसेंट आरक्षण देकर उनकी भागीदारी भी निश्चित की जाएगी. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की । हमारे साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री है इतना पावर लेकर हम चल रहे हैं।

इससे ज्यादा किसी नेता के पास देश में पावर नहीं है। इस मौके पर राज्य मंत्री दानिश अंसारी,सपना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष, कुंवर रमेश सिंह पप्पू, लल्लन राजभर जिला अध्यक्ष सुभासपा, उमरावती सिंह, कादिर राईनी, प्रवीण सिंह, मनोज सिंह, अभय प्रताप सिंह, सोनू सिंह, सोनिया साहब ,अरविंद सिंह , मन्नू राजभर, संजय चतुर्वेदी ,रमेश सिंह ,राजेश चौहान ,अरविंद सिंह, अरुण सिंह ,चंदन ठाकुर, राकेश यादव ,विनोद गुप्ता ग्राम प्रधान ,आशुतोष चतुर्वेदी, सहित हजारों की संख्या में समर्थक व क्षेत्र जनता उपस्थित है कार्यक्रम की अध्यक्षता मुसाफिर राजभर वह संचालन अवधेश राजभर ने किया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button