उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हुई हिंसक झड़प के बाद अब पुलिस और प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गए हैं। शरारती तत्वों द्वारा किए गए पथराव और फायरिंग में करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों का इलाज जारी है।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने साफ कहा कि जिले में शांति-व्यवस्था पूरी तरह कायम है और किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्कूल, कॉलेज और बाजार सामान्य रूप से खुले रहेंगे। साथ ही चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने वालों पर सबसे कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस पर हमला, प्रशासन की सख्ती
हिंसा के दौरान बदमाशों ने न सिर्फ पथराव किया बल्कि पुलिस पर फायरिंग भी की। अचानक हुए इस हमले में पुलिस बल को सीधी चुनौती दी गई। डीएम और एसएसपी ने घटनास्थल का दौरा कर घायलों से मुलाकात की और साफ संदेश दिया कि हमला बेहद गंभीर है, दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
तीन थानों में मुकदमे दर्ज, दबिशें शुरू
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन थानों में केस दर्ज कर लिए हैं। आरोपियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज और स्थानीय इनपुट खंगाले जा रहे हैं। कई पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही पत्थरबाजी और फायरिंग में शामिल लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
#BREAKING | बरेली में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, जुमे की नमाज के बाद था अलर्ट@vivekraijourno | https://t.co/smwhXURgtc #BreakingNews #Bareilly #PosterDispute #StonePelting pic.twitter.com/HhC6TThTXk
— ABP News (@ABPNews) September 26, 2025
माहौल शांत, अफवाहों से बचने की अपील
डीएम ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन पर भरोसा रखें। उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस-प्रशासन लगातार गश्त कर रहा है।
पुलिस का शिकंजा कसना शुरू
पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। अब तक 15–20 संदिग्ध हिरासत में लिए जा चुके हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने दो टूक कहा कि कानून तोड़ने वालों को जल्द ही जेल की हवा खानी पड़ेगी।
हालात काबू में, जनता निश्चिंत रहे
बरेली की इस घटना के बाद प्रशासन ने हालात पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया है। पुलिस और प्रशासन दोनों कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकस हैं। डीएम ने आश्वासन दिया है कि शहर की शांति और सामान्य जीवन किसी भी कीमत पर बाधित नहीं होने दिया जाएगा।