गाजीपुर: मनुवापुर चौकिया बाजार से हरिहरपुर, कनरी, औरंगाबाद चौकिया व खावपुर गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। सड़क की गिट्टियाँ उखड़ चुकी हैं और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। बरसात के मौसम में सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई है, जिससे राहगीरों और स्कूली बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।इस ज्वलंत समस्या के विरोध में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क पर गड्ढों में भरे पानी में धान की रोपाई कर सरकार और प्रशासन को आईना दिखाने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव ने बताया कि इस मार्ग पर दो स्कूल स्थित हैं, जिससे बच्चे रोजाना जोखिम भरे हालात में स्कूल आने-जाने को मजबूर हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते सड़क निर्माण नहीं कराया गया तो ग्रामीण मजबूर होकर अधिकारियों की शव यात्रा निकालेंगे।विरोध प्रदर्शन में साधु बिन्द, बृजनंदन यादव, भानू यादव, गुल्लु यादव, गुड्डू गुप्ता, मोनू खान, अनिल कनोजिया, रंजीत यादव समेत कई ग्रामीण पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया। सभी ने मिलकर प्रशासन से अविलंब सड़क मरम्मत की मांग की।