दिल्ली में सोमवार शाम करीब 7 बजे हुए धमाके में 13 लोगों की मौत के बाद जांच एजेंसियों की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, इस हमले को अंजाम देने वाले जम्मू-कश्मीर निवासी डॉ. उमर का घर प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है। जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि उमर लंबे समय से इस हमले की योजना बना रहा था और ब्लास्ट में उसकी खुद की भी मौत हो गई थी।
लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद देशभर में की गई छापेमारियों में कई अहम सुराग मिले। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, उमर और उसका ग्रुप पिछले दो वर्षों से इस हमले की साजिश रच रहा था। मामले में पुलिस ने उमर की मां और भाई को पहले ही हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
पूछताछ के दौरान उमर की मां ने स्वीकार किया कि उन्हें काफी समय से अंदेशा था कि उनका बेटा कट्टरपंथ की ओर झुक गया है। उन्होंने बताया कि उमर लंबे-लंबे समय तक परिवार से संपर्क नहीं रखता था और धमाके से कुछ दिन पहले उसने घर पर फोन न करने की हिदायत तक दे दी थी। हालांकि परिवार द्वारा उसकी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पहले पुलिस को नहीं दी गई थी।
जांच एजेंसियां अब उमर के नेटवर्क, उसके साथ जुड़े लोगों और साजिश के वित्तीय स्रोतों की पड़ताल में जुटी हैं। आने वाले दिनों में मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।














