
आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में चोरों ने छत काटकर एक घर में चोरी की। लाखों रुपये के गहने और 1.30 लाख रुपये नकद समेट ले गए। पुलिस आयुक्त के आदेश पर 10 दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।
आवास विकास सेक्टर-15 निवासी रंजना ने पुलिस को बताया कि वह एक महीने के लिए बेटे-बेटी से मिलने भोपाल और देहरादून गई थीं। पति प्रदीप पैतृक गांव बाह में खेती का काम देख रहे थे। 4 जुलाई को पड़ोसियों ने घर के पीछे का दरवाजा खुला होने की सूचना फोन पर दी।
देर रात पति घर पहुंचे। देखा तो छत टूटी थी। घर के अंदर अलमारी का लॉक टूटा था और कई कपड़े फर्श पर बिखरे पड़े थे। पता चला कि चोर 1.30 लाख रुपये और लाखों रुपये के गहने ले गए। रंजना ने आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी पदम प्राइड ने तहरीर लेने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया। तब पीड़ित परिवार ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। सिकंदरा थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है।