Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar PradeshDM AGRA अधिकारियों की सुस्त कार्यशैली से चढ़ा डीएम साहब का पारा,...

DM AGRA अधिकारियों की सुस्त कार्यशैली से चढ़ा डीएम साहब का पारा, 8के खिलाफ की कार्रवाई; विभागों में दहशत

उत्तर प्रदेश के आगरा में सीएम डैशबोर्ड और विकास कार्यों की समीक्षा में डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने ढिलाई बरतने वाले आठ अधिकारियों का वेतन रोक दिया है। इसमें उपायुक्त एनआरएलएम, संयुक्त आयुक्त उद्योग, उपायुक्त उद्योग, बीएसए, एबीएसए, दुग्ध संघ प्रबंधक, डीपीआरओ और एडीपीआरओ शामिल हैं।

डीएम ने पीएम किसान सम्मान निधि में लंबित तीन हजार आवेदनों के 25 जुलाई तक निस्तारण के निर्देश दिए। एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज में आगरा में 4913 के मुकाबले केवल 819 का बैंक क्रेडिट लिंकेज किया गया है, जिस पर डीएम ने उपायुक्त एनआरएलएम का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।

पराग डेयरी की समीक्षा में दूध के मूल्य का भुगतान न करने पर नाराजगी जताई गई और दुग्ध संघ प्रबंधक के वेतन पर रोक लगा दी गई। समीक्षा में मॉडल ग्रामपंचायत में सी ग्रेड, स्वच्छ भारत में डी ग्रेड आने पर डीएम ने डीपीआरओ और एडीपीआरओ का वेतन भी रोक दिया है।

इसी प्रकार, ओडीओपी टूल किट और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में लापरवाही पर संयुक्त आयुक्त उद्योग और उपायुक्त उद्योग का वेतन रोका गया है। निपुण परीक्षा में ग्रेडिंग डी होने पर डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का वेतन अगले आदेशों तक रोक दिया है। इस बैठक में सीडीओ प्रतिभा सिंह, सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमपी सिंह आदि भी मौजूद थे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button