गाजीपुर – थाना सादात पुलिस ने बलात्कार की सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को मात्र 12 घंटे के भीतर पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे .315 बोर, दो खोखा कारतूस और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 18 जनवरी 2026 को थानाध्यक्ष सादात वागीश विक्रम सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सादात स्टेशन के पास खंडहर में बलात्कार के आरोपी किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की।
सवास मोड़ के पास खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में संतुलित जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए सीएचसी सादात भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राहुल भरद्वाज और अरुण यादव के रूप में हुई है, जिनके विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मुठभेड़ व बरामदगी के संबंध में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है














