गाजीपुर – दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह व उनकी टीम ने 13 फरवरी 2025 की रात मसंडी पुलिया के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार संजय राजभर (27) व हिमांशू प्रधान (21) को रोका। तलाशी में उनके पास से 18 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग ढाई लाख रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तारी के बाद दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में दोनों ने गांजा बेचने की बात स्वीकार की। हिमांशू प्रधान ने यह भी कबूला कि वह पहले भी गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है और बिक्री से मिली रकम से अपने केस की पैरवी करता है। पुलिस ने आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।