नोएडा पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो जुड़वा भाई शामिल हैं। यह गिरोह अपनी अनोखी और बेहद चालाक रणनीति के चलते लंबे समय तक पुलिस और स्थानीय लोगों को चकमा देता रहा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शादाब उर्फ रुतबा, अरमान उर्फ सुट्टा, उलमान और विजय के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर के कई जिलों में सक्रिय था और कॉलोनियों, सोसाइटियों, औद्योगिक क्षेत्रों और कंपनियों के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों को निशाना बनाता था।
रेकी से लेकर चोरी तक पूरी प्लानिंग
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह के सदस्य किसी भी वारदात से पहले इलाके की बारीकी से रेकी करते थे। वे यह देखते थे कि कहां सीसीटीवी कम हैं, किस जगह सुरक्षा गार्ड नहीं है और कौन-सा वाहन लंबे समय से खड़ा है। इसके बाद सही मौके पर आरोपी महज कुछ ही मिनटों में बाइक या स्कूटी का लॉक तोड़कर फरार हो जाते थे।
जुड़वा भाइयों का अनोखा खेल
इस गिरोह की सबसे खास और चौंकाने वाली बात यह थी कि इसमें शामिल जुड़वा भाई वारदात के दिन एक जैसे कपड़े पहनते थे। इनमें से एक भाई चोरी को अंजाम देता था, जबकि दूसरा किसी दुकान, चाय की टपरी या सार्वजनिक स्थान पर मौजूद रहता था।
अगर किसी वारदात के बाद पुलिस या स्थानीय लोग किसी संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करते, तो दूसरा भाई खुद को उस समय किसी दूसरी जगह मौजूद बताकर मजबूत ‘अलिबी’ पेश कर देता था। इसी चालाकी की वजह से पुलिस को लंबे समय तक भ्रम बना रहा और गिरोह बचता रहा।
डीसीपी यमुना प्रसाद का बयान
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड शादाब उर्फ रुतबा है, जो पूरे नेटवर्क को संचालित करता था। चोरी के बाद वाहनों को उलमान नामक कबाड़ी के पास पहुंचाया जाता था। उलमान चोरी की गाड़ियों को या तो पुर्जों में काट देता था या फिर अवैध रूप से दूसरे राज्यों में बेच देता था।
थाना सेक्टर-24 नोएडा:-दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
कब्जे/निशादेही से चोरी की गई कुल 11 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद ।#WellDoneCops #GoodWorkUPP #GoodJobCops #UPPolice #NoidaPolice
बाइट- @DCP_Noida https://t.co/JEtpDHBJGk pic.twitter.com/LkYwbsN0OC
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 5, 2026
आईटीआई पास होकर बना कबाड़ी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि उलमान ने आईटीआई प्रोफेशनल कोर्स किया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद उसने अपराध का रास्ता चुना। उसकी तकनीकी जानकारी चोरी की गाड़ियों को जल्दी खोलने, इंजन और अन्य पार्ट्स अलग करने में गिरोह के लिए बेहद मददगार साबित होती थी।
बरामदगी और आगे की जांच
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई चोरी की बाइक और स्कूटी, उनके कटे हुए पुर्जे, फर्जी नंबर प्लेट और चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस को आशंका है कि गिरोह से जुड़े और भी मामलों का खुलासा हो सकता है।
नोएडा पुलिस का कहना है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।














