
गाजीपुर – दिलदारनगर स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब डाउन थ्रू ट्रेन 09817 की चपेट में आने से 42 वर्षीय मजदूर सोनू कुमार वर्मा की मौत हो गई। मृतक दिलदारनगर बाजार, वार्ड नंबर 6, शकुंतला नगर का निवासी था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
सूत्रों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब सोनू ट्रेन के पास से गुजर रहा था। इस दुर्घटना के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक की पत्नी निर्मला देवी अपने बच्चों के साथ शोक में डूबी हुई हैं। उनके चार बच्चे—सुनील (13), जिगर (12), नेहा (18), और शुक्रिया (14)—इस दर्दनाक घटना के बाद गहरे सदमे में हैं।

जीआरपी चौकी प्रभारी निरीक्षक मुन्ना लाल ने बताया कि परिजनों ने शव की पहचान कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर मर्चरी हाउस भेज दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।