
गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने कानून व्यवस्था एवं जनहित में तत्काल प्रभाव से निरीक्षक/उपनिरीक्षक स्तर के 13 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यह स्थानांतरण वर्तमान कार्यक्षेत्र से हटाकर नए स्थानों पर किया गया है।
उपनिरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष जंगीपुर से थानाध्यक्ष खानपुर बनाया गया है, जबकि विवेक कुमार तिवारी अब भांवरकोल से जंगीपुर थाने में कार्यभार संभालेंगे। संतोष कुमार राय को पीआरओ से भांवरकोल, अभिराज सरोज को रामपुर मांझा से नगसर हाल्ट, बिन्द कुमार को नगसर हाल्ट से रामपुर मांझा, और श्रीमती तारावती यादव को बहरियाबाद से मरदह भेजा गया है।
इसी क्रम में दिनेश चन्द्र पटेल को करण्डा से बहरियाबाद, महेन्द्र सिंह को कासिमाबाद, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय को रेवतीपुर, रमेश कुमार को गहमर से रेवतीपुर, बागीश विक्रम सिंह को सादात, विजय प्रताप सिंह को मरदह से सीजर प्रकोष्ठ और कौशलेन्द्र प्रताप सिंह को सीजर प्रकोष्ठ से पीआरओ नियुक्त किया गया है।
सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
