गाज़ीपुर – सेवराई क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बकैनिया मोड़ के पास अहरौरा से गिट्टी लेकर बिहार के चौसा पावर प्लांट जा रहा एक ट्रेलर अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में गाजीपुर निवासी सह-चालक दिनेश कुमार (32) की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बकैनिया मोड़ पर तीखा मोड़ होने के कारण ट्रेलर संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे खेत में पलट गया। ट्रेलर में लदी गिट्टी खेत में फैल गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत गहमर कोतवाली पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां चिकित्सकों ने सह-चालक दिनेश कुमार, पुत्र सिद्धनाथ, निवासी बुजुर्गा (गाजीपुर) को मृत घोषित कर दिया।
घायल चालक ने पुलिस को बताया कि वाहन मालिक का नाम मंगल यादव है और दिनेश छुट्टी पर अपने गांव जा रहा था। गहमर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।














