Wednesday, November 26, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर के टॉप 20 बीएलओ सम्मानित, डिजिटल कार्य की सराहना

गाजीपुर के टॉप 20 बीएलओ सम्मानित, डिजिटल कार्य की सराहना

गाजीपुर – विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के तहत विधानसभा क्षेत्र-378 गाजीपुर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शीर्ष 20 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में बीएलओ द्वारा मतदाता गणना प्रपत्र समयबद्ध ढंग से वितरित, संकलित और पूर्णतः डिजिटल रूप में दर्ज किए जाने की उपलब्धि की विशेष प्रशंसा की गई।उप जिलाधिकारी ने बताया कि बीएलओ शाहेनुर अंसारी, मो. जफर, कुबेर सिंह यादव, मोहन प्रधान, रामदुलायी, पुष्पा देवी गुप्ता, विजय राम बिंद, शिवांदर राय, रूबिना गुलनार, जासीम अंसारी, दिग्विजय पाण्डेय, अशोक सिंह, संजू देवी, नवीन चंद्र श्रीवास्तव, अनिता सिंह, सुनिता देवी, निर्मला, विनिता राय, मनीष यादव और पंकज कुमार राय ने अपने-अपने बूथों पर मतदाताओं को गणना प्रपत्र देकर उन्हें शीघ्र एकत्र किया तथा BLO App पर शत-प्रतिशत डिजिटाइज कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्य मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और पुनरीक्षण की गति को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ और संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया कि वे मतदाताओं से प्रपत्र प्राप्त कर निर्धारित समयसीमा में शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय, तकनीकी दक्षता और समय प्रबंधन के साथ किया गया पुनरीक्षण कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और मजबूती देता है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button