गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवागत जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय का शनिवार को जिला पंचायत गाजीपुर के सभागार में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की प्रतिबद्धता जाहिर की और कहा कि “कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा। उनके हक और अधिकार को पूरा सम्मान मिलेगा।”

दोहरे हत्याकांड पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर उन्होंने दुख और संवेदना व्यक्त करते हुए इसे “निंदनीय घटना” बताया। उन्होंने कहा कि अपराधी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
“यह मोदी-योगी की सरकार है, जो जैसा करेगा, वैसा पाएगा। गोली चलाने वाले को भी गोली खानी पड़ेगी।”
उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों का हाफ एनकाउंटर हो चुका है और शेष अपराधियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।
सपा पर हमला, अखिलेश यादव के ट्वीट पर प्रतिक्रिया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि
“माफियाओं के मजार पर फूल चढ़ाने वाले नैतिकता का पाठ न पढ़ाएं।”
आगामी त्रिस्तरीय चुनाव में भाजपा का परचम लहराने का दावा
ओमप्रकाश राय ने कहा कि भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और भाजपा नेता पंकज सिंह चंचल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ेगी और त्रिस्तरीय चुनाव में जीत दर्ज करेगी।
पंकज सिंह चंचल ने नवागत जिलाध्यक्ष को “कार्यकर्ताओं की आवाज” बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी और अधिक मजबूत होगी।
भव्य स्वागत समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल
जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि “ओमप्रकाश राय ने जिला पंचायत गाजीपुर के हर सुख-दुख में साथ दिया है, उनके अध्यक्ष बनने से संगठन को नई ऊर्जा मिली है।”
इस कार्यक्रम में भाजपा के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें महामंत्री प्रवीण सिंह, कोषाध्यक्ष अक्षय लाल गुप्ता, भाजपा नेता नीरज कुमार मानू, शैलेंद्र सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।
