
गाजीपुर – जखनिया तहसील एक बार फिर चर्चा में है। गलत आय प्रमाणपत्र बनाने के मामले में निलंबित चल रहे लेखपाल राहुल यादव ने बुधवार को जनसेवा केंद्र संचालक व पेशे से अधिवक्ता फरहाद अंसारी से मारपीट कर दी। फरहाद अंसारी तहसील गेट के सामने जनसेवा केंद्र चलाते हैं।
आरोप है कि राहुल यादव अपने निलंबन से नाराज़ होकर अपने साथियों के साथ जनसेवा केंद्र पहुंचा और फरहाद अंसारी से कहासुनी के बाद मारपीट कर दी। दोनों पक्षों में जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी हुआ।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस घटना की जानकारी जब तहसील के अन्य अधिवक्ताओं को हुई, तो वे एकजुट होकर लेखपाल और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
तहसीलदार देवेंद्र यादव ने सभी को समझाकर शांत कराया। वहीं एसडीएम रविश गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी ली गई है और दोनों पक्षों को बृहस्पतिवार को बुलाया गया है ताकि वे अपना पक्ष रख सकें।
