Monday, August 4, 2025
Your Dream Technologies
HomeEducationगाजीपुर : उसियां में छात्राओं ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का...

गाजीपुर : उसियां में छात्राओं ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

गाजीपुर। दिलदारनगर क्षेत्र के उसियां गांव में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। जामिया राबिया बसरिया लिलबनात संस्था द्वारा संचालित विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम में मदरसे की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज को हरियाली का अनूठा संदेश दिया।इस अभियान के तहत छात्राओं ने गांव के विभिन्न विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर कुल 200 पौधे लगाए। इस दौरान छात्राओं ने लोगों को जागरूक करते हुए अपील की कि हर व्यक्ति हर साल अपनी मां के नाम पर एक पौधा जरूर लगाए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व संतुलित पर्यावरण मिल सके।मुफ्ती मोहसिन राजा ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण की रक्षा हेतु एक सकारात्मक कदम है, बल्कि इससे छात्राओं में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना भी जागृत हो रही है।इस कार्यक्रम में फिरदौस फातिमा, तरन्नुम फातिमा, कसफ़ फातिमा, आरजू फातिमा, कनीज फातिमा, हसरत जलाल, रंभा देवी, मास्टर जावेद, मुफ्ती फैसल, कारी परवेज, मास्टर शिवतुल्लाह खान, मास्टर मोहसिन खान और आरिफ खान समेत कई शिक्षक, अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक अनुकरणीय उदाहरण बन गया है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button