गाजीपुर। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गौसपुर फिरोजपुर में मंगलवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे 70 वर्षीय वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
हादसे का विवरण

गौसपुर निवासी धर्मचंद यादव अपने खेत से लौट रहे थे। जैसे ही वे गाजीपुर-उजियार भरौली फोरलेन पर पहुंचे, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों में मचा कोहराम
धर्मचंद यादव की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी राधिका देवी, बेटियां मालती और शीला, तथा बेटा संदीप का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल शैलेश मिश्रा ने बताया कि फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।