जनपद में मच्छर जनित बीमारियों और लू से बचाव के लिए व्यापक अभियान की तैयारी
गाजीपुर, – जनपद में 01 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह मनाया जाएगा। इसके तहत 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी संचालित किया जाएगा। इस अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई।

अभियान के प्रमुख उद्देश्य:
- मच्छर जनित बीमारियों (डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, कालाजार) की रोकथाम
- टीबी, कुष्ठ, कालाजार व फाइलेरिया के लक्षणयुक्त मरीजों की पहचान
- लू से बचाव के लिए जनजागरूकता अभियान
- स्वच्छता अभियान – जलभराव रोकने, कूड़ा निस्तारण, फॉगिंग और लार्वीसाइडल स्प्रे का कार्य
अभियान की प्रमुख गतिविधियां:
✔ घर-घर दस्तक देंगी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – रोगों की पहचान व जागरूकता फैलाने के लिए
✔ संपूर्ण स्वच्छता अभियान – नालियों, तालाबों, जलभराव स्थलों की सफाई
✔ माइक्रोप्लान के तहत प्रचार-प्रसार – पोस्टर, बैनर, माइकिंग और सामुदायिक बैठकों के माध्यम से
✔ ई-कवच पोर्टल पर डेटा अपलोड – संभावित मरीजों की जानकारी डिजिटल रूप से संग्रहीत होगी
क्या करें, क्या न करें:
✅ घर के आसपास साफ-सफाई रखें, जलभराव न होने दें
✅ कूलर, टंकी, गमले आदि का पानी नियमित रूप से बदलें
✅ पूरी बांह के कपड़े पहनें, मच्छरदानी का उपयोग करें
✅ कोई भी बुखार होने पर तत्काल जांच कराएं
❌ खुले बदन न सोएं, गंदा पानी जमा न होने दें

“हर रविवार मच्छर पर वार, लार्वा पर प्रहार”
“जल जमाव होगा जहां, मच्छर पैदा होंगे वहां”
जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान जन सहयोग से सफल होगा। स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायती राज, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित सभी संबंधित विभाग मिलकर कार्य करेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
