Thursday, October 9, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedभड़सर रामलीला में सीता हरण, सपा विधायक का बयान– मदिरालय बंद करे...

भड़सर रामलीला में सीता हरण, सपा विधायक का बयान– मदिरालय बंद करे योगी सरकार

गाज़ीपुर जनपद के बिरनो क्षेत्र के भड़सर स्थित अति प्राचीन श्री रामलीला एवं दुर्गा पूजन समिति प्रांगण में रविवार की रात धार्मिक उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला। मंचन के दौरान खर-दूषण वध और सीता हरण की लीला का सजीव चित्रण किया गया। कलाकारों के जीवंत अभिनय ने उपस्थित हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अरविंद पटेल व पदाधिकारियों ने सांसद अफजाल अंसारी के प्रतिनिधि बलराम पटेल और जंगीपुर के सपा विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया।

सांसद प्रतिनिधि बलराम पटेल ने कहा कि नन्हे-मुन्ने कलाकारों द्वारा रामायण के प्रसंगों का मंचन अत्यंत सराहनीय है। भगवान राम के जीवन से सीख लेकर ही समाज में व्याप्त बुराइयों पर विजय पाई जा सकती है।

सपा विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने मंच से कहा कि राम और कृष्ण के साथ ही हमें भरत के त्यागमयी जीवन से भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज सरकार विद्यालयों को बंद कर रही है और मदिरालयों को बढ़ावा दे रही है, यहां तक कि उन्हें ‘कंपोजिट’ नाम भी दिया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि योगी सरकार मदिरालयों को बंद कर विद्यालयों को चालू करे ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

उन्होंने बरेली की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल है। अपराध पर नियंत्रण के दावे केवल दिखावे हैं, जबकि जमीनी हकीकत में हत्या, बलात्कार और अन्य अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है। अब जनता को यह तय करना होगा कि उनके बच्चों के लिए विद्यालय जरूरी हैं या मदिरालय।

इस अवसर पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। मुख्य रूप से रामप्रवेश सिंह, अभय सिंह, सुनील पटेल, विपिन चौरसिया, सुरेंद्र खरवार, संतोष खरवार, सुरेश सिंह, कमला पाल, विनोद पटेल, अनिल पटेल, प्रदीप सिंह, रोहित सिंह, संजय राम, राजेंद्र यादव, पप्पू और शाहिद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button