
Noida 29 मार्च 2025 (शनिवार) को श्रीजी गौ सदन, सेक्टर-94, नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) में संयोजक मंडल की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सर्वसम्मति से संस्थान के नवीन अध्यक्ष के रूप में विकास अग्रवाल एवं महासचिव के रूप में सुशील भारद्वाज को नियुक्त किया गया। इन दोनों नवचयनित पदाधिकारियों का कार्यकाल अप्रैल 2025 से प्रारंभ होगा, जिसके उपरांत नई कार्यकारिणी का गठन भी प्रस्तावित है।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष टी.एन. चैरसिया ने अपनी जिम्मेदारियाँ नए अध्यक्ष को सौंपते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में श्रीजी गौ सदन के सर्वांगीण विकास हेतु कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं और विश्वास व्यक्त किया कि नई टीम भी उसी निष्ठा और समर्पण से कार्य को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बैठक में संयोजक मंडल के वरिष्ठ सदस्यगण एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने नवनियुक्त अध्यक्ष व महासचिव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए गौशाला की प्रगति हेतु सामूहिक सहभागिता व सहयोग का संकल्प लिया।

इस बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्यगण:
• डॉ. टी.एन. गोविल ,सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ,प्रमोद शर्मा ,अनिल भूषण ,महेश बाबू गुप्ता ,मनोज मित्तल ,एस.सी. गोयल
पंकज गोयल ,संदीप अग्रवाल ,राजीव अग्रवाल ,नरेश गर्ग ,पंकज जिंदल ,प्रताप मेहता ,मधुसूदन दादू ,एम.के. अग्रवाल ,एन.के. अग्रवाल
एवं अन्य अनेक सदस्यगण
श्रीजी गौ सदन की यह बैठक सद्भाव, सेवा और समर्पण की भावना से ओतप्रोत रही, जिसमें भविष्य में गौसेवा को और अधिक संगठित, प्रभावशाली व जनसहभागिता से युक्त बनाने की दिशा में कई सकारात्मक विचार साझा किए गए।