गाजीपुर बिरनो: जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में 30 नवंबर 2019 को शहीद हुए वीर सैनिक विनोद राजभर का पांचवां शहादत दिवस शनिवार को उनके पैतृक गांव भागलपुर दुदवा (भंवरहा) में भावपूर्ण तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री रामअचल राजभर और विशिष्ट अतिथि जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत शहीद विनोद राजभर के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए हुई।

इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में शहीद की वीरता का स्मरण करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री रामअचल राजभर और विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि देश की सेवा में दिया गया बलिदान सबसे बड़ा होता है। उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेकर देशसेवा के लिए आगे आने की अपील की।भावुक क्षण तब आए जब शहीद की पत्नी पूनम देवी अपने बच्चों सौरभ और गौरव के साथ मंच पर पहुंचीं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

यह दृश्य देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं।लोकगीत बिरहा कलाकार चंद्रहास राजभर और विजय राजभर ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से शहीद को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व मंत्री रामदुलार राजभर और डॉ. रामाशंकर राजभर, पूर्व विधायक कालीचरन राजभर, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद के पिता तिलकधारी राजभर ने की, जबकि संचालन पूर्व ग्राम प्रधान आकाश राजभर ने किया। अंत में संयोजक ओमप्रकाश राजभर ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।