Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeBusinessRising Northeast Investors Summit 2025: पूर्वोत्तर भारत के विकास की नई उड़ान,...

Rising Northeast Investors Summit 2025: पूर्वोत्तर भारत के विकास की नई उड़ान, 4.18 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले

Rising Northeast Investors Summit 2025: नई दिल्ली – भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को देश का नया ग्रोथ इंजन बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित भारत मंडपम में राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 का भव्य उद्घाटन किया। यह दो दिवसीय सम्मेलन 23 और 24 मई को आयोजित हो रहा है, जिसमें देश-विदेश के निवेशकों, कॉर्पोरेट घरानों और पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया।

4.18 लाख करोड़ के MoU और LoI का रिकॉर्ड निवेश प्रस्ताव

केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उद्घाटन सत्र में जानकारी दी कि अब तक इस समिट में कुल ₹4.18 लाख करोड़ के MoU (सहमतिपत्र) और LoI (रुचिपत्र) प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि,

“पिछले 9 महीनों में आयोजित रोडशो और निवेशक सम्मेलन के जरिये ₹2.6 लाख करोड़ के MoU और LoI को समन्वित किया गया है, जबकि देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों द्वारा ₹1.6 लाख करोड़ के निवेश की घोषणा की गई है।”

https://twitter.com/jm_scindia/status/1925842166221250888?s=46&t=fEIQcXRAH8DfYbHleplkRg

पूर्वोत्तर बनेगा भारत का ग्रोथ इंजन

सिंधिया ने समिट को संबोधित करते हुए कहा,

“2025 से 2035 तक पूर्वोत्तर भारत की एक नई विकास गाथा लिखी जाएगी, जो ‘विकसित भारत 2047’ के सपने को साकार करने में अग्रिम पंक्ति में भूमिका निभाएगी।”

उन्होंने सभी निवेशकों और राज्यों से इस विकास यात्रा का हिस्सा बनने की अपील की और प्रधानमंत्री मोदी का विशेष धन्यवाद भी किया।

PM मोदी ने बताया ‘EAST’ का नया अर्थ

https://twitter.com/narendramodi/status/1925874234359710201

उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘EAST’ शब्द को एक विकास सूत्र के रूप में परिभाषित किया:

🔹 E – Empowerment (सशक्तिकरण)
🔹 A – Action (कार्यवाही)
🔹 S – Strengthening (मजबूती)
🔹 T – Transformation (परिवर्तन)

प्रधानमंत्री ने कहा,

“पहले पूर्वोत्तर को सिर्फ सीमांत क्षेत्र कहा जाता था, लेकिन आज यह भारत की विकास यात्रा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। पूर्वोत्तर में अभूतपूर्व प्रगति हो रही है, और यह क्षेत्र बदलाव की नई कहानी लिख रहा है।”

https://twitter.com/narendramodi/status/1925875074952753659

देश के दिग्गज उद्योगपति भी हुए शामिल

समिट में देश के शीर्ष उद्योगपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी की उपस्थिति ने इस आयोजन की व्यवसायिक गंभीरता और निवेश क्षमता को और मजबूती दी। साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 केवल एक सम्मेलन नहीं, बल्कि भारत के भूगोलिक और आर्थिक मानचित्र पर पूर्वोत्तर की निर्णायक उपस्थिति दर्ज कराने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति और देशभर से जुटे निवेशकों के भरोसे ने यह स्पष्ट कर दिया है कि “अब विकास का सूरज पूर्व से उग रहा है।”

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button