गाज़ीपुर । बिरनो ब्लॉक के गोपालपुर गांव निवासी ऋषभ राजभर ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बड़ी शैक्षणिक उपलब्धि हासिल करते हुए जिले और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले ऋषभ ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से इतिहास विषय में परास्नातक (एमए) परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर वर्ष 2025 का प्रो. हीरालाल सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। यह सम्मान उन्हें सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत इतिहास विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया।
किसान परिवार से शिखर तक का सफर
ऋषभ, गोपालपुर निवासी छोटेलाल राजभर के पुत्र हैं। उनके पिता खेती-किसानी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी। ऋषभ अपनी सफलता का श्रेय पिता छोटेलाल राजभर, माता सोना देवी और बड़े पिता बेचन राजभर को देते हैं।
बीएचयू से ही पूरी की पढ़ाई
ऋषभ ने स्नातक और परास्नातक दोनों की पढ़ाई बीएचयू से की है। इससे पूर्व वे सेंट्रल हिंदू स्कूल, बीएचयू के छात्र रहे हैं। उन्होंने यूजीसी–नेट परीक्षा भी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है।
सिविल सेवा का सपना
ऋषभ भविष्य में सिविल सेवा में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता के लिए इतिहास विभाग के शिक्षक डॉ. सत्यपाल यादव सहित अन्य शिक्षकों के मार्गदर्शन को अहम बताया।
ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणा
प्रो. हीरालाल सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडल प्राप्त करना न सिर्फ ऋषभ और उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्र के उन युवाओं के लिए भी प्रेरणा है, जो सीमित साधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं।














