गाजीपुर, — शासन द्वारा शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्रों हेतु पूर्वदशम् (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति योजना के क्रियान्वयन हेतु संशोधित समय सारिणी जारी की गई है। नए कार्यक्रम के अनुसार छात्रवृत्ति का वितरण प्रथम चरण में 2 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा।इस संदर्भ में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने जिले के सभी प्रधानाचार्य एवं छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने शिक्षण संस्थानों की प्रोफाइल तत्काल अद्यतन कराएं तथा अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना ही अगले दो कार्यदिवसों के भीतर संस्थान में अध्ययनरत फेश एवं नवीनीकरण के छात्र-छात्राओं से अधिकतम आवेदन सुनिश्चित कराएं।उन्होंने स्पष्ट किया कि 31 अगस्त 2025 तक सभी आवेदन पत्रों को संस्थान स्तर से अग्रसारित करना अनिवार्य है। यह भी कहा गया कि समयबद्ध तरीके से कार्य न करने की स्थिति में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है, जिससे छात्रों को आर्थिक सहायता मिलने में बाधा उत्पन्न हो सकती है। अतः समस्त संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।छात्रवृत्ति वितरण को सफल बनाने के लिए सभी संस्थानों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।