
गाजीपुर – बिरनो विकास खण्ड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। पंचायत भवन बध्दूपुर और दिलावलपट्टी, प्राथमिक विद्यालय बध्दूपुर और दिलावलपट्टी में झंडारोहण के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। राष्ट्रगान और अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कंपोजिट विद्यालय बध्दूपुर में बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें भारत माता की जय और अमर शहीदों की जयकारों से वातावरण गूंज उठा। बच्चों को पुरस्कृत कर उनकी प्रतिभा को सराहा गया।

युवा समाजसेवी अनूप कुमार सिंह (बबलू सिंह) का योगदान:
बबलू सिंह ने कक्षा 8 के छात्रों को वाराणसी पिकनिक कराने की घोषणा की और दो उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को हवाई जहाज यात्रा का वादा किया। इसके साथ ही सभी प्रतिभागी बच्चों को स्मार्ट वॉच देने का ऐलान किया। उनके इस प्रयास की सभी ने प्रशंसा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और उपस्थित लोग:
कार्यक्रम में दिलावलपट्टी के ग्राम प्रधान गुड्डू राजभर, युवा समाजसेवी सत्येंद्र सिंह, प्रधान सुभाष राम, और अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे। आयोजक आकाश राजभर ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया।
गणतंत्र दिवस का यह आयोजन देशभक्ति, सौहार्द और सामाजिक उत्थान का संदेश देने में सफल रहा।