गाजीपुर – बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत नसरतपुर गाँव में धर्म परिवर्तन के आरोप को लेकर रविवार को तनाव की स्थिति बन गई। जानकारी के अनुसार, गाँव निवासी पास्टर नारायन राम अपने घर में प्रार्थना सभा के नाम पर आसपास के गाँवों से गरीब और कम शिक्षित लोगों, विशेषकर महिलाओं को बुलाकर ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे थे।आरोप है कि इस दौरान हिन्दू धर्म की आलोचना करते हुए ईसाई धर्म की महिमा बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत की जा रही थी, और कथित रूप से लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा था। इस सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध जताया।बजरंग दल के जिला संयोजक रविराज हिन्दू समेत अनुराग चौहान, अभिनव जयसवाल, विनोद लक्ष्मण, संदीप बजरंगी आदि कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। भड़सर चौकी प्रभारी सुनील शुक्ला ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है और तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।