
नोएडा: सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब ईवीएम मशीनों में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने का समय आ गया है। कल, 4 जून को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। गौतम बुद्ध नगर में मतगणना दो स्थानों पर होगी। पहला स्थान नोएडा फेस-2 स्थित फूल मंडी है, जहां नोएडा, दादरी, और जेवर के बूथों पर डाले गए मतों की गणना होगी। वहीं, खुर्जा और सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर पड़े मतों की मतगणना बुलंदशहर में होगी। शुरुआती एक घंटे में पहले रुझान आ जाएंगे। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा, गठबंधन प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर, बसपा उम्मीदवार राजेंद्र सिंह सोलंकी समेत कुल 15 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने किया है।

जिला अधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नोएडा और दादरी में बूथों की संख्या अधिक होने के कारण वहां पर 21-21 टेबल लगाई गई हैं, जबकि जेवर में 14 टेबल और खुर्जा और सिकंदराबाद में भी 14-14 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना कर्मियों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में प्रशिक्षित किया गया है और प्रत्याशियों के साथ भी बैठक कर उन्हें एजेंट बनाने की प्रक्रिया समझा दी गई है।