गाजीपुर – प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत गुरुवार को आवास प्लस की सूचीबद्ध किए जाने के लिए जनपद के विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बोगन में रोस्टर के अनुसार पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। इस योजना को लाभान्वित करने के लिए पत्र ग्रामीणों के साथ खुली बैठक कर जानकारी भी दी गई इस मौके पर नोडल अधिकारी राकेश कुमार सिंह, सचिव अश्वनी कुमार और ग्राम प्रधान सुनिता देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लगभग 152 पात्रों का पंजीकरण कराया गया है बता दे कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सभी पात्रों को आवास देने की उद्देश्य से पंजीकरण कराया जा रहा है और आगे भी प्रयास किए जाएंगे ग्राम प्रधान सुनिता देवी ने कहा कि शासन के द्वारा निर्गित सभी सुविधाओं का लाभ पात्र आम नागरिकों को मिल सके इसकी पहल की जा रही है इतना ही नहीं ग्राम पंचायत के सभी सम्मानित जनता से अपील है कि वह अपने आस पास की समस्याओं और

आवश्यकताओं की जानकारी ग्राम पंचायत सचिवालय पर दें जिससे आम जन की समस्याओं और विकास की गति को आगे बढ़ाया जा सके। इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव अश्वनी कुमार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश चौहान,सुषमा, राजकुमार चौबे,ओम प्रकाश चौहान, सुखराज चौहान ,शंभू चौहान ,सुग्रीव कनौजिया, सूबेदार पांडेय, श्याम नाथ चौहान ,रामबचन राजभर और संजय कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।