Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeप्रबंधक ने मार्कशीट के लिए छात्र से मांगा 13 सौ रुपए तो...

प्रबंधक ने मार्कशीट के लिए छात्र से मांगा 13 सौ रुपए तो मामला पहुंचा डीएम दरबार

गाज़ीपुर – शिक्षा विभाग में कितना भ्रष्टाचार फैला हुआ है इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की एक छात्र को अपना मार्कशीट प्राप्त करने के लिए डीएम एस डीएम और क्षेत्राधिकारी तक पत्रक सौपना पड़ा तब जाकर अंक पत्र प्राप्त हुआ बता दें कि जनपद में , विधालय प्रबन्धक के द्वारा मनमाने वसुली पर परेशान हुआ छात्र।


ख़बर है की श्री रामशरन नगदू इंटर कॉलेज मर्दानपुर गुरैनी शादियाबाद में इंटरमिडिएट का परीक्षा पास कर छात्र जब विद्यालय प्रबंधक से मार्कशीट लेने पहुंचा तो प्रबंधक के व्यवहार से हक्का बक्का रह गया पीड़ित छात्र रुद्राश प्रताप शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा ग्राम सुरहुरपुर तहसील जखनिया में बीते 8 दिन से इंटरमीडिएट परीक्षा का अंक पत्र लेने के लिए चक्कर लगा रहा था पीड़ित ने बताया कि स्कूल में मेरा कोई भी शुल्क बाकी नहीं है फिर भी प्रबंधक के द्वारा मुझे अंक पत्र देने के लिए 1300 की अवैध मांग की जा रही है जबकि अंक पत्र फ्री उपलब्ध होता है इतना ही नहीं पीड़ित ने बताया कि प्रबंधक के द्वारा धमकी दिया गया कि जब तक पैसा नहीं दोगे मार्कशीट नहीं मिलेगी चाहे जहां चले जाओ तुम मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकोगे तब पीड़ित थक हार कर डीएम आर्यका अखौरी जखनिया एसडीएम कमलेश कुमार सिंह और आज तहसील दिवस पर क्षेत्राधिकारी भूड़कूड़ा बलराम को अपना मार्कशीट दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा जिसके बाद हरकत मे आया प्रशासन इसके बाद विद्यालय पर शादियाबाद उप निरीक्षक शिवशरण शर्मा और दो अन्य कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचकर फ्री मार्कशीट दिलाया गया।


इस संबंध में विद्यालय के प्रबंधक दीनानाथ यादव ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा बलराम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था उप निरीक्षक शिव शरण शर्मा को भेज कर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की आदेश दिया गया है। कार्यवाही चाहे जो भी हो लेकिन इस घटना के बाद या तो स्पष्ट हो गया है कि प्राइवेट विद्यालयों में शिक्षा के नाम पर किस तरह से छात्रों का शोषण किया जाता है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button