Friday, August 15, 2025
Your Dream Technologies
HomeEducationगाजीपुर: उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरनो में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर निकला प्रभात...

गाजीपुर: उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरनो में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर निकला प्रभात फेरी

गाजीपुर (बिरनो) — 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरनो में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालते हुए “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, और “इंकलाब जिंदाबाद” जैसे ओजस्वी नारे लगाए। प्रभात फेरी गांव की गलियों से होते हुए विद्यालय परिसर तक पहुंची, जहां भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापिका श्रीमती ऊषा यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “देश की आज़ादी और अखंडता में हमारे जवानों का बलिदान कभी नहीं भुलाया जा सकता। कारगिल के शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा, परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद, और सीडीएस जनरल बिपिन रावत जैसे वीरों की गाथाएं आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेंगी।”

इस मौके पर विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और नाटक प्रस्तुत किए, जिसमें आज़ादी के आंदोलन और सैनिकों की वीरता को दर्शाया गया।कार्यक्रम में सुरेश सिंह कुशवाहा, हरीशचंद्र चौहान, शैलेन्द्र कुमार, पुष्पा ठाकुर, विद्या कुशवाहा, सुनील, सरिता, मीरा यादव और रामजी विश्वकर्मा (पूर्व अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षक संघ बिरनो) विशेष रूप से उपस्थित रहे।पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया और लोगों में आज़ादी का उत्साह देखते ही बन रहा था।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button