
गाजीपुर। शादी की तैयारियों के बीच आर्थिक तंगी और पारिवारिक विवाद से परेशान एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना बिरनो थाना क्षेत्र के कहोतरी गांव की है, जहां 22 वर्षीय नीतू कुमारी ने शनिवार की शाम अपने मामा के घर पर यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
शादी की तैयारियों के बीच बढ़ता तनाव
नीतू कुमारी, राजकुमार राम की पुत्री थीं, जो बिलईचियाँ, थाना जंगीपुर की निवासी थीं। वह बीटीसी प्रथम वर्ष की छात्रा थीं और पढ़ाई के लिए अपने मामा हीराराम के घर, कहोतरी गांव में रहती थीं। परिवार में आर्थिक तंगी को देखते हुए, पिता ने शादी के लिए पुश्तैनी जमीन बेचने का फैसला किया, लेकिन उनके भाइयों को यह स्वीकार नहीं था। इस मुद्दे को लेकर परिवार में विवाद गहरा गया, जिसके कारण पीड़ित पिता ने जंगीपुर थाने में तहरीर भी दी थी।

मानसिक तनाव में उठाया खौफनाक कदम
सूत्रों के अनुसार, नीतू इस पारिवारिक विवाद से मानसिक रूप से बेहद परेशान थी। उसकी शादी अप्रैल माह में तय हो चुकी थी और लड़का पूजन की रस्म भी पूरी हो चुकी थी। शनिवार शाम जब मामा घर पर नहीं थे, तब नीतू ने कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जब मामा हीराराम घर लौटे और कमरे में देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, मामा इस घटना को देखकर फूट-फूटकर रोने लगे। मृतका अपने पांच बहनों में दूसरे नंबर पर थी और घर के कामकाज के साथ-साथ पढ़ाई भी करती थी।
परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी और बिरनो थानाध्यक्ष बिंद कुमार मौके पर पहुंचे।
इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष बिंद कुमार ने बताया कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर युवती ने घटना को अंजाम दिया है। मृत युवती के पिता के तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
