Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsसर्जिकल स्ट्राइक पर चन्नी के बयान से मचा सियासी घमासान, BJP बोली...

सर्जिकल स्ट्राइक पर चन्नी के बयान से मचा सियासी घमासान, BJP बोली – कांग्रेस नहीं, ये तो पाकिस्तान वर्किंग कमेटी है

नई दिल्ली/चंडीगढ़:
कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर नया सियासी बवंडर खड़ा कर दिया है। चन्नी ने कहा, “कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई थी। न किसी को कुछ पता चला, न कुछ दिखा। मैंने हमेशा इसके सबूत मांगे हैं।” उनके इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमलावर हो गई है।

बीजेपी प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने चन्नी के बयान को भारतीय सेना का अपमान बताया और कांग्रेस को सीधे-सीधे “पाकिस्तान वर्किंग कमेटी” करार दे डाला।

“CWC नहीं, ये तो PWC है” – संबित पात्रा का करारा हमला

संबित पात्रा ने कहा,

“चरणजीत सिंह चन्नी ने पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी बताया। ये न सिर्फ सेना के मनोबल को गिराने वाला है, बल्कि पाकिस्तान को फायदा पहुँचाने वाला बयान है। कांग्रेस पार्टी हर बार देश की बजाय पाकिस्तान के साथ खड़ी नजर आती है।”

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने पहले भी आतंकवाद पर पाकिस्तान को क्लीन चिट दी है।

“सैफुद्दीन सोज कहते हैं कि पाकिस्तान निर्दोष है। सिद्धारमैया युद्ध के खिलाफ बोलते हैं। ये लोग भारत की जगह पाकिस्तान की लाइन बोलते हैं।”

पहलगाम हमले पर कार्रवाई नहीं हुई – चन्नी

चरणजीत सिंह चन्नी ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 टूरिस्ट मारे गए थे, पर केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा:

“हमले को दस दिन हो चुके हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई जवाबी कार्रवाई नहीं हुई है। वीजा रद्द करना या सिंधु जल संधि को स्थगित करना महज दिखावा है, असली कार्रवाई की जरूरत है।”

इसके साथ ही चन्नी ने पुलवामा अटैक (2019) का हवाला देते हुए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे और कहा कि

“चुनाव के समय स्ट्राइक की बात की गई, लेकिन न कोई तस्वीर, न कोई प्रमाण सामने आया।”

BJP और कांग्रेस आमने-सामने

चन्नी के इस बयान के बाद पहलगाम हमले को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है। बीजेपी इसे सेना के अपमान के तौर पर देख रही है, वहीं कांग्रेस सरकार पर कार्रवाई न करने के आरोप लगा रही है।

पार्टी बयान या पाकिस्तान लाइन?

बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंसें अब भारत की नहीं, पाकिस्तान की लाइन बोल रही हैं। संबित पात्रा का कहना है कि

“कांग्रेस पार्टी बाहर से भले ही CWC (Congress Working Committee) हो, लेकिन अंदर से ये PWC – Pakistan Working Committee बन चुकी है।”
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाकर चन्नी ने न केवल भाजपा का गुस्सा झेला, बल्कि सेना के समर्थन में खड़े देश के एक बड़े वर्ग की आलोचना भी झेलनी पड़ रही है। आने वाले समय में यह बयान कांग्रेस के लिए सियासी नुकसान भी साबित हो सकता है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button