Wednesday, November 26, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर में कीटनाशक दुकानों पर छापेमारी, लिए गए 20 नमूने

गाजीपुर में कीटनाशक दुकानों पर छापेमारी, लिए गए 20 नमूने

गाजीपुर – किसानों को गुणवत्तायुक्त कृषि रक्षा रसायन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में आज कीटनाशक, फफूंदनाशी और खरपतवारनाशी दुकानों पर व्यापक छापेमारी की गई। यह कार्रवाई शासन के निर्देश और जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशन में गठित निरीक्षण टीमों द्वारा की गई।अभियान के तहत कुल 34 कृषि रसायन प्रतिष्ठानों और दुकानों पर औचक छापे मारे गए। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों के गोदामों की सघन तलाशी ली गई और कुल 20 नमूने जांच हेतु ग्रहीत किए गए। всеми विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि वे किसानों को केवल अच्छी गुणवत्ता वाले कृषि रक्षा रसायनों का ही विक्रय करें और किसी भी दशा में एक्सपायरी दवाइयों को न बेचें। अधिकारियों के अनुसार, गुणवत्ता युक्त रसायनों के उपयोग से फसल उत्पादन में वृद्धि होती है, कीट-रोग का प्रकोप कम रहता है और इससे किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होती है।उप कृषि निदेशक द्वारा तहसील सदर, सेवराई और जमानिया क्षेत्र में 8 दुकानों पर छापेमारी कर 5 नमूने लिए गए। वहीं जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा मोहम्‍मदाबाद, कासिमाबाद, जखनिया व सैदपुर में 26 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 15 नमूने संकलित किए गए।सभी गृहीत नमूनों को जनपद की अधिकृत कृषि रसायन जांच प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु प्रेषित किया जाएगा। परिणाम प्राप्त होने के बाद मानकों के विपरीत पाए जाने पर संबंधित दुकानों के विरुद्ध कठोर विभागीय व कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कृषि विभाग द्वारा बताया गया है कि किसानों के हित में जनपद में कृषि रक्षा रसायनों की दुकानों का सतत निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा, ताकि कृषि रसायनों की गुणवत्ता और पारदर्शिता पूर्ण रूप से बनी रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button