
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा गोलचक्कर चौक सेक्टर-15, रजनीगन्धा चौक, सेक्टर-18, 125, 62, गौर सिटी/किसान चौक, सूरजपुर, परीचौक व कस्बा कासना के आस-पास अनाधिकृत रूप से चलने वाले/सार्वजनिक मार्गो पर नो-पार्किग में खडे/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान!

22.05.2024 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा गोलचक्कर चौक सेक्टर-15, रजनीगन्धा चौक, सेक्टर-18, 125, 62, गौर सिटी/किसान चौक, सूरजपुर, परीचौक व कस्बा कासना के आस-पास अनाधिकृत रूप से चलने वाले/सार्वजनिक मार्गो पर नो-पार्किग में खडे/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। अभियान के अन्तर्गत कुल 28 वाहन टो किये गये, 24 वाहनों के विरूद्ध सीज तथा 14 वाहनों पर व्हील क्लैम्प लगाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी!

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मे की गयी प्रवर्तन कार्यवाही का विवरणः-
1.बिना हेल्मेट – 4710
2.बिना सीट बेल्ट – 223
3.तीन सवारी – 106
4.मोबाइल फोन का प्रयोग – 48
5.नो-पार्किंग – 863
6.विपरीत दिशा – 603
7.ध्वनि प्रदुषण – 36
8.वायु प्रदुषण – 61
9.दोषपूर्ण नम्बर प्लेट – 137
10.रेड लाईट उल्लंघन – 284
11.बिना डीएल – 56
12.अन्य – 403
कुल ई-चालान – 7530
कुल सीज वाहन – 24

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।