गाज़ीपुर – कासिमाबाद पुलिस ने शनिवार को अभियान चलाकर मृत माफिया मुख्तार अंसारी गैंग I.S.-191 की सहयोगी और गैंग D-131 की सक्रिय सदस्या निकहत परवीन को गिरफ्तार कर लिया। निकहत परवीन नगर पंचायत बहादुरगंज के चेयरमैन की पत्नी हैं और थाना कासिमाबाद में दर्ज मुकदमा संख्या 18/25 सहित कई गंभीर मामलों में वांछित चल रही थीं। पुलिस ने बताया कि आरोपित को यूनियन बैंक कासिमाबाद के पास से पकड़कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
निकहत परवीन पर बीएनएस की धारा 115(2), 351(3), 352, 308(5) तथा एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)द,ध व 3(2)V के तहत केस दर्ज है। इसके अलावा उनके खिलाफ गिरोहबंद गतिविधियों, धोखाधड़ी, धमकी, जालसाजी और रंगदारी से जुड़े कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, निकहत परवीन मुख्तार अंसारी के आपराधिक नेटवर्क में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी सहित कासिमाबाद थाने की विशेष टीम शामिल रही, जिसने घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार किया। थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।














