
गाज़ीपुर – कोतवाली क्षेत्र में गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर मीरनपुर सक्का गांव के पास शनिवार सुबह नेपाल की एक बस (बागमती प्रदेश 03 001 ख 1965) अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 42 यात्री सवार थे, जो वाराणसी और प्रयागराज जा रहे थे। हादसे में 1 यात्री की मौत हो गई और 16 घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल गाज़ीपुर भेजा। डीएम आर्यका अखौरी और एसपी डॉ. ईरज राजा ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना और उचित इलाज के निर्देश दिए। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।