नोएडा, 14 अगस्त 2025 — 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की पहल “नन्हे परिंदे” अंतर्गत बुधवार को सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय सभागार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वैकल्पिक शिक्षा से औपचारिक विद्यालयों में प्रवेश पाने वाले 200 बच्चों को स्कूल किट, पाठ्य-सामग्री और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया कि जब पुलिस, संस्थाएँ और समाज मिलकर काम करते हैं तो वास्तविक रूप में परिवर्तन आता है। उन्होंने बच्चों की हिम्मत और लगन की तारीफ़ करते हुए कहा, “नन्हे परिंदे पहल वंचित बच्चों को पढ़ाई और जीवन के बेहतर मार्ग पर लाने का सशक्त माध्यम बन रही है।”
कार्यक्रम की रूपरेखा — मदद के साथ आत्मविश्वास भी दिया गया
समारोह के दौरान सम्मानित बच्चों को स्कूल बैग, पाठ्य-पुस्तकें, लंच बॉक्स, पेंसिल बॉक्स तथा सांकेतिक उपहार प्रदान किये गए। कार्यक्रम में बच्चों के साथ संवाद, उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा और आगे की पढ़ाई हेतु प्रोत्साहन पर विशेष जोर दिया गया।
परियोजना का सफर और उपलब्धियाँ
“नन्हे परिंदे” परियोजना की शुरुआत 2021 में गौतमबुद्धनगर पुलिस, चेतना एनजीओ और HCL फाउंडेशन की साझेदारी से हुई थी। उद्देश्य — सड़क व वंचित पृष्ठभूमि के बच्चों को गैर-औपचारिक शिक्षा से जोड़कर औपचारिक स्कूलों में सफलतापूर्वक दाखिला दिलाना और उन्हें जीवन-कौशल सिखाना रहा है। अब तक इस परियोजना से 3,200+ बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं, जिनमें से 1,173 बच्चों का औपचारिक विद्यालयों में दाखिला सुनिश्चित हुआ है। परियोजना के अन्तर्गत अब तक 906 जीवन-कौशल व नेतृत्व विकास सत्र भी आयोजित किए गए हैं।
खेल प्रतिभा का भी सम्मान
कार्यक्रम के दौरान HCL के प्रतिनिधि रजत चन्दौसिया ने महिला आरक्षी दीपिका को खास सम्मानित किया। दीपिका ने साइकिलिंग में 15 किमी एवं 80 किमी प्रतियोगिताओं में क्षेत्रीय पदक और अंतर-जनपदीय खिताब हासिल किये हैं। उन्हें HCL फाउंडेशन की ओर से एक साइकिल भेंट की गई — यह उनके समर्पण और पुलिस सेवा व खेल में संतुलन के लिए प्रतीकात्मक सम्मान था।
@noidapolice 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या
नोएडा पुलिस कमिश्नर @CP_Noida लक्ष्मी सिंह ने “नन्हे परिंदे” कार्यक्रम में 200 बच्चों को स्कूल किट व उपहार दिए2021 से अब तक 3,200+ बच्चों को लाभ, 1,173 का स्कूल में दाखिला@Acp1Noida #NanheParinde #IndependenceDay2025 pic.twitter.com/EUq297yYMy
— PARDAPHAAS NEWS (@pardaphaas) August 14, 2025
प्रमुख उपस्थित लोग
कार्यक्रम में पुलिस-विवरणिक व प्रशासनिक वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया — अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र, DCP (महिला सुरक्षा) प्रीति यादव, HCL फाउंडेशन निदेशिका डॉ. निधि पुंधीर, चेतना एनजीओ के निदेशक संजय गुप्ता, ADC (पी महिला सुरक्षा) मनीषा सिंह, ACP-1 नोएडा प्रवीण कुमार सिंह, ACP (महिला सुरक्षा) प्रशाली गंगवार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
समाप्ति टिप्पणी:
गौतमबुद्धनगर पुलिस, HCL फाउंडेशन व चेतना एनजीओ की संयुक्त पहल “नन्हे परिंदे” ने न केवल सैकड़ों बच्चों को शिक्षा की नई राह दी है बल्कि स्थानीय समुदाय में सकारात्मक बदलाव और आशा की एक मजबूत किरण भी जगा दी है। आयोजकों ने आगे परियोजना के दायरे व पहुंच बढ़ाने तथा और अधिक बच्चों को औपचारिक शिक्षा से जोड़ने के संकल्प को दोहराया।